Sunday, October 24, 2010

देखिये यह जूट का कढाई कर बनाया कलैंडर जो मैंने वर्षो पहले बच्चों के लिए बनाया था
क्रोस स्टिच से कढ़ाई कर शब्द लिखा काज स्टिच कर तीन छेद निकाले उनके पीछे रिबनों पर महीने के दिन सप्ताह के दिन और तारीखों को लिखा और पीछे घुमाने के लिए लटका दिया ताकि उन्हें बदला जासके।
डंडिया कपड़े लपेटने वाली हैं जो की की दूकान से ली थी। गोटे से लटकन टांग दी गई .


ऊपर मोरों के पास देखिये दीपदान ...
नीचे देखिये मोर ...

और यह दो मोर आमने सामने
नीचे परियां गुब्बारे लिए हुए... बच्चों को लुभाने के लिए
नीचे तस्वीर देखिये ...यह कढाई मैंने वर्षों पहले कुशन क्वरों पर की थी ...
पुरानी
पड़ गई ही...

मैं इन बेल -बूटो , फूलों , परियों ,मोरों और दिए को फ़िर से कढाई कर सहेजूँग़ी .....
ताकि परम्परा का दिया हमेशा जलता रहे, रोशन रहे और परम्परा अगली पीढ़ी के लिये बनी रहे!
शब्बा खैर!

No comments:

Post a Comment