Saturday, October 30, 2010

lunch box tote 3................जटरोपा का खुबसूरत फूल! My daughter's poem recital programme


What a pretty strap for the carrier bag
W aah! I’m so impressed with the strap I've made for the lunch box carrier bag. A new name every time!







What a pretty and sturdy strap! I didn't realize it would be so…pretty! I mean, as nice as it is in the picture, it’s so much better in person. Lovely silver shinning details of the yarn, soooooooo soothing bright due to silver thread going through the yarn and beautiful. I may repeat sneaking this combo in my creations more often!


जटरोपा

प्रोजक्ट में काम के तहत गाव में बहुत बार जाना होता है,
कई बार ग्रामीण महिलाओं से सुना है कि हमारे पीहर में मेरे भाई ने जटरोपा की खेती की हुई है।
इससे बायो डीजल बनता है इसलिए खेतिहर किसान इसके ज्यादा दाम पाने कि गरज से इसकी खेती करते होंगे।
मैने जटरोपा के खेत कभी नहीं देखे।
एक पौधा जिसके यह सुन्दर फूल है ...इसकी खुबसूरत टहनियों की वजह से मैंने खरीदा था.
इसके सुन्दर फूल जिनमे कि कोई खुशबु नहीं है पर सुन्दर बहुत लगते है.







इस महीने में भी यह फूल खिले हैं
दोपहर में इन फूलों पर तितलियाँ बहुत आती हैं, जो कि बरामदे का माहोल संजीदा बना देती हैं.
इस पौधे को मैने गमले में लगा रखा है. इसे कई बार सजावट के लिये भोजन-कक्ष और कई बार ड्राइंग रूम में भी रख देती हूँ ...कमरे की खूबसूरती को यह पौधा चार- चाँद लगा देता है.
कभी न कभी मैं जटरोपा के खेत में इसकी खेती देखने जरुर जाउंगी ....कितने खुबसूरत लगते होंगे....







शब्बा खैर!

No comments:

Post a Comment