Saturday, December 11, 2010

aanvle kaa achaar aur sir kii shaadi!



आंवले का अचार

आवश्यक सामग्री:

आंवले : १किलो
पिसी लाल मिर्च : ६०ग्राम
राई : ६०ग्राम
नमक : १००ग्राम
हल्दी : १चम्मच
मेथी : १चम्मच
बारी हिंग : १चम्मच
चीनी : १चम्मच
विधी :
  • सबसे पहले आवंलों को अच्छी तरह उबाल लें।
  • बाद में उसके अन्दर की गुठलियां को निकाल कर टुकड़ों को साफ बर्तन में रख लें।
  • उपर लिखा हूआ मसाला एकत्रित कर उस में एक कटोरी तेल खूब गर्म करके डाल लीजिए।
  • अब अच्छी तरह मसाला इकटठा कर उस में आंवले के टुकड़ों को मिला दें।
  • अब इसे मरतबान में भर कर दो दिन के बाद एक पाव तेल अच्छी तरह गर्म करके ठंडा होने के बाद डाल दें।
  • आपके लिए अचार तैयार है।


बिटिया शादियों मैं नहीं जाती इसलिए यह बात अहम् है....


बेटी के सर की शादी की फोटो

वे उनके स्टूडियो मैं साउंड इंजीयर थे....

अब कहीं ओर कार्यरत ही.....








No comments:

Post a Comment