Wednesday, March 23, 2011

फैज साहिब की जन्म शताब्दी वर्ष 2011

फैज अहमद फैज शायद सबसे प्रसिद्ध आधुनिक उर्दू कवियों में से एक थे. वे भारत के अविभाजित पंजाब में पैदा हुए थे और उन्होंने विभाजन के बाद पाकिस्तान में रहने का फैसला ले लिया था. पिछले दिनों में चैक्वेरा पढ़ रही थी जो कि फैज़ साहब को बहुत पढ़ते थे. जैसा कि इस वर्ष 13 फरवरी को उनके 100वें जन्म दिवस पर (1911-नवंबर1984) फैज़ साहिब की जन्म शताब्दी को मनाने की 60 से अधिक देशो ने घोषणा कर रखी है भारत वर्ष में 2011 "फैज़ ही फैज़" थीम के तहत दिनों दिन राजधानी दिल्ली में प्रोग्राम हो रहे हैं.जनवादी लेखक संघ ने अक्तूबर-दिसम्बर २०११ में उनके नाम या पथ निकाला

उनका शायद आखिरी मुशायरा ....



शाबा खैर!!!

No comments:

Post a Comment