Sunday, February 27, 2011

लंच बाक्स बैग!

बिटिया के पहले लंच बाक्स पसंद ना आने पर मैंने यह बैग क्रोशिये से बनाना शुरू किया..
मैंने इस पुरानी ऊन का इस्तेमाल किया जो पहले मेरे बेटे की स्वेटर थी.
देखिये बैग का बेस। पूरा मैंने डब्बल क्रोशिया स्टिच इस्तेमाल कर बनाया है। यह ऊन मोटी है इस बैग को अस्तर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


क्रोशिया मैंने छोटे नंबर का शुरू कर दिया ताकि बैग की गोलाई बन सके.

हैंडल बैग से ही शुरू कर दिया गया है, इसे अलग से बना कर लगाने की जरूरत नहीं है।



हैंडल पर्याप्त मजबूत और नर्म है...
अभी यह पूरा होना बाक़ी है ।
पूरा होने पर फोटो के साथ में इसे बनाने की पूरी विधि देने की कोशिश करुँगी।
शब्बा
खैर





Friday, February 4, 2011

the nostalgia


Thoughts for Friday
Why, when there are beds and comfy chests, has Richa decided to sleep on this settee, which is in front of  the door,allow to cool breeze flow on it ? (I keep it covered with an old sheet to keep the dust out) she is so weird.

Image result for old cassettes

cassette tapes
 
 Oh, the nostalgia! I found a container
full of old cassette tapes - my kids don't even know what these are!!!

xoxo