Tuesday, June 12, 2012

राम प्रसाद 'बिस्मिल'

हम शहीदाने वफ़ा का दीनों ईमाँ और है


राम प्रसाद 'बिस्मिल'




विपिन चौधरी द्वारा लिखा नाटक ..
सरफरोशी की तमन्ना 

क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल पर आधारित लघु नाटक  )

पात्र परिचय
1 रामप्रसाद बिस्मिल
2 बिस्मिल की माताज़ीमूली देवी
3 बिस्मिल के पिताज़ीमुरलीधर
4 अशफाकउल्ला खाँ
.

राम प्रसाद बिस्मिल  के पिताजी और माताजी आपस मे बातें करते हुये)

पिताजी- आज का अखबार नहीं मिल रहा. कहीं देखा तुमने ?

मूर्ती देवी- सुबह सामने मेज़ के नीचे रखा था मैनेवहीं पर होगा.

पिताजी- हाँमिल गया वही पर है.

अखबार को देख कर चौंकते हुए )

बिस्मिल के पिताजी-( पत्नी मूर्ति देवी को  भावुक आवाज़ मे पुकारते हुए )
बिस्मिल की माँआखिरकार  वह  दिन आ ही गया जब हमारे बेटे की शहादत देश की काम आ सकेगी.....
पूरा नाटक पढने के लिए यहाँ चटकाएं जानकीपुल: हम शहीदाने वफ़ा का दीनों ईमाँ और है
शब्बा खैर!!!!!!

No comments:

Post a Comment