Sunday, April 29, 2018

रविवार दिनांक 29.04.18 को

वैशाख पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कूर्म अवतार जयंती पर्व मनाया जाएगा। पद्म पुराण व नृसिंह पुराण के अनुसार कूर्म अर्थात कच्छप यानि कछुए को विष्णु का द्वितीय अवतार माना जाता है। शास्त्र भागवत पुराण, शतपथ ब्राह्मण, महाभारत व पद्मपुराण में उल्लेख है कि संतति प्रजनन के लिए प्रजापति ने कच्छप रूप धारण कर पानी में संचरण किया था। लिंग पुराण के अनुसार जब पृथ्वी रसातल को जा रही थी, तब विष्णु ने कच्छप रूप में अवतार लिया। उक्त कच्छप की पीठ का घेरा एक लाख योजन था। पद्मपुराण में वर्णन हैं कि इंद्र ने अहंकारवश ऋषि दुर्वासा द्वारा दी गई बहुमूल्य माला का निरादर कर दिया था। कुपित ऋषि दुर्वासा ने देवगणों को बलहीन, तेजहीन व ऐश्वर्यहीन कर दिया, जिससे देवगण अत्यंत निर्बल हो गए। मौका देखकर दैत्यराज बलि ने असुरों के साथ देवों पर आक्रमण कर स्वर्ग पर अपना आधिपत्य जमा लिया। सभी देवगण श्रीहरि के पास पहुंचे। 

श्रीहरि ने उन्हें समुद्र-मंथन कर अमृत प्राप्त कर उसका पान करने को कहा। अमृत के लालच में असुरों ने देवताओं के साथ मिलकर समुद्र मंथन किया। क्षीर सागर में मंद्राचल पर्वत को मंथनी, वासुकि नाग को रस्सी बनाया। श्रीहरि ने कच्छप अवतार धारण कर मंद्राचल को अपनी पीठ पर स्थापित कर समुद्र मंथन आरम्भ किया। कूर्म अवतार के कारण ही समुद्र मंथन संभव हो पाया, जिसके फलस्वरूप निधियों व लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई व देवताओं को अमृत की प्राप्ति हुई। कूर्मावतार जयंती के विशेष पूजन उपाय व व्रत से शारीरिक बल में वृद्धि होती है, जीवन ऐश्वर्यवान बनता है तथा सामाजिक पराक्रम बढ़ता है। 

xoxo

Wednesday, April 18, 2018

Naresh Lamba: सच्ची प्रेम कहानी Indian True Love Story

Naresh Lamba: सच्ची प्रेम कहानी Indian True Love Story: श्वेता और कपिल  सच्ची प्रेम कहानी  जरूर पढ़े  कुछ दिन पहले फार्म पर एक चिड़िया और चिड़ा आये। वे हर रोज दाना चुगने आते। चिड़ा चिड़िया को देख...

Tuesday, April 17, 2018

Northeast Ohio Rocks!: Random Act of Kindness Week

Northeast Ohio Rocks!: Random Act of Kindness Week: At Northeast Ohio Rocks! we celebrated Random Act of Kindness Week by sharing stories of how painted rocks have changed our lives for the be...

Gardening


It's nice to sit and read or do a spot of crochet on a comfy chair.
Always sunny in here now!

On Monday morning we had a gorgeous clearing and there was even a promise of sunshine, so I grabbed my gardening gloves and spent some quiet time in the garden. I always feel that a little time in the garden reenergises my soul and grounds my mind. It was lovely just to potter and to spend a little time pruning, weeding and just feeling excited by the promise of rain   that is slowly starting to peep through.


Sadly the glorious weather didn't last long and less than 24 hours later this was the view from the garden, what a contrast!

but there is always time to appreciate the pretty things around us and thankfully these pretty ladies dancing is cheering me up no end.
XOXO

Saturday, April 14, 2018







मेरे घर के सामने के पापड़ी के पेड़ पर  अप्रेल के महीने में ढेरों फूल लगते हैं जो कली जैसे लगते हैं और सफेद के साथ लवेंडर टिंच लिए होते हैं   जब वे गिरते हैं तब रात में भी बरसात की तरह टप -टप की आवाज आती है, मैं फूलों से लदी  टहनी को बोतल में लगा कर घर के किसी भी कोने में रख देती हूँ तो वह कोना सचमुच गुलजार हो उठता है.  
The papdi tree in front of my house bears many flowers in the month of April, they look like small buds and are in white and tinch of lavender in colour, they look very beautiful with green shining leaves. when they fall, then there is a sound of dripping like rain even at night, I put a twig laden with flowers in a bottle. If I put it in any corner of the house, then that corner becomes really buzzing.
xoxo

My house in photos










Tuesday, April 10, 2018





महात्मा गांधी द्वारा भारत आने के बाद पहली बार आज ही के दिन देश को आजाद कराने का बीड़ा उठाया गया था। दुनिया को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले इस महान नायक ने सत्याग्र, सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था। लेकिन आजादी का बीड़ा उन्होंने पहली बार 10 अप्रैल 1917 को चंपारण में किसानों के आंदोलन से उठाया था। 
 xoxo