Saturday, April 24, 2010

from the pages of memoir....12April 2000

Paper Uploaded
I've just uploaded my paper entitled "Housing and Health in Rural Areas of Haryana, India" for the International Federation for Home Economics XIX the World Congress held on 24th -29th July, 2000 at Accra, Ghana ( East Africa ).Looking forward to visiting the countries that the conference is in and also to meeting the different people that are at the conference at Accra, Ghana.

my research paper on fuel collection ..






XOXO

Wednesday, April 21, 2010

Happy Earth Day!....Grocery shopping

Happy Earth Day! Love Your Mother! Earth Day was founded in 1970 in response to growing concern about the environment, and is celebrated throughout the world on April 22. It was originally envisioned as a day-long environmental "Teach-in" for activists, and is often credited with creating momentum which helped to pass the Clean Water Act, the Clean Air Act and the Endangered Species Act.

April 22nd is Earth Day. To learn more about Earth Day and to find ways to make a difference, go to the Earth Day Network website by clicking www.earthday.net


Grocery shopping



Add caption



Confused by all the choices at the market? I had the chance to speak with my dietitian friend who is gold medalist for her food and nutrition course. 
just stay with me!
Her savvy supermarket shopping tips will have you reaching for healthier choices during your next trip to the market, and saving money too.

XOXO


Saturday, April 17, 2010

bitiya hui syani


ईतनी समझदार हो गई है मेरी बेटी यकिन नहीं होता।
कितनी nirnyatmk भाषा लिखी है मेरी बेटी ने जब सुबह-सवेरे राजिन्दर यादव सरिखे पारखी साहित्याकार ने फोन कर सराहना की तो अनायास ही फख्र हो गया मुझे अपनी बेटी पर।

देखें ज़रा क्या कहती हैं विपिन ji !
शब्दों का सिरा
विपिन चौधरीदिन-रात शब्दों की श्रृंखालाओं से साक्षात्कार के बावजूद कुछ शब्द ऐसे भी हैं जो जब भी सामने आते हैं, हर बार नये सिरे से सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे ही दोशब्द आते हैं- नारीवादी और शील-अश्लिल के बीच का भेद। तीन चार दिनोंके अंतराल में एक बार फिर इन दोनों शब्दों से मेरा सामना हुआ था।हाल ही में एक वरिष्ठ आलोचक ने शील या अश्लिल के मसले पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा है कि साहित्य में इसे इतना सतही तौर पर नहीं लिया जा सकता। मंटों ने कभी अपने साहित्य पर लगे आरोपों के बारे में कहा था कि समाज में ही इतनी गंदगी है और दरअसल मैं समाज के सच को ही लिखता हूँ। क्या साहित्य और कला में आकर श्लीलता और अश्लीलता के मायने दूसरे हो जाते हैं या कला -सत्यता की आड में कुछ भी उकेरे जाने की छूट है। यहाँ आकर मेरा 'जड' और 'संस्कारी' मन मुझसे अकसर बहस करने लगता है।इसी तरह फेमिनिज्म या नारीवादी शब्द से भी कुछ समय पहले मेरी मुठभेड हुई। उस दिन दिल्ली से ही प्रकाशित होने वाले एक अखबार में काम कर रही एक महिला छायाकार से मिलने गई। उनसे यह मेरी पहली मुलाकात थी और काफी समय तक याद रखने वाली साबित हुई। जीवन की तमाम परेशानियों को झेलते हुए अपनी अदम्य जिजीविषा के बल पर उन्होनें अपनी राह खुद बनाई जो निश्चय तौर पर काबिले- तारीफ है।कुछ साल पहले जब कादम्बिनी पत्रिका में उनका लेख पढा था, तभी से ही उनसे मिलने का मन था और कुछ रोज़ पहले टेलिविज़न पर उन्हें देख कर एक बार उनसे मिलने की इच्छा बलवती हो उठी। बडी आसानी से उनका फोन नम्बर भी मिल गया। अगले ही दिन मुलाकात तय हुई। हँसते-हँसाते चलती हुई हमारी बातों के बीच में अचानक उनका चेहरा उस वक्त बेहद सख्त हो गया था। एक आम पुरूष के प्रति मेरा नरम रूख उन्हें ज़रा भी पसंद नहीं आया। समाज में महिलाओं की समस्याओं के बारे में बातें करते-करते आदत के मुताबिक कुछ आधुनिक महिलाओं के आचरण पर मैनें सवाल उठा दिया। इसके बाद उन्होनें अपनी कामान के सारे तीर मुझ पर चला डाले। उनकी बात का समापन इस बात से हुआ किऔर मैंने उन्हें लाख समझाया पर सब व्यर्थ और उस किस्से का समापन इस वाक्य से हुआ कि "तुममें बचपना बहुत है और तुमने अभी दुनिया देखी ही कहां है" ?घर वापिस लौटते समय बार-बार मन में यही ख्याल आ रहे थे कि एक महिला जब समाज में अपनेआप को सार्थक करने की राह पकड़ती है तो इस दौर से गुजरते हुए वह पुरूषों से इतनी नफरत क्यों करने लगती है। क्या खुद की कोशिशों से आगे बढने के इस सारे घटनाक्रम में सामने आये सभी पुरूष उसे छलते हैं।हमारे यहां यों भी नारीवाद के बारे में अलग-अलग विचारधाराएं बन गई हैं। सवाल है कि नारीवाद अपने असली अर्थों में है क्या?यह सही है कि हमारी इस सामाजिक दुनिया में नारीवादी विचारधारा, लैंगिक भेदभाव के सामने एक चुनौती पेश कर रही है। महिलाओं के सार्वभौमिक दमन को लेकर नारीवाद सामाजिक परिवर्तन के लिए एक प्रतिबद्धता है और समतावादी समाज में ही वह एकमात्र हल दिखाई देता है जो पितृसत्तात्मक सामाजिक संरचना को बदलने में सक्षम है।मेरा मानना है कि नारीवादी होने का मतलब पुरूषजाति के प्रति द्वेष तो बिलकुल नहीं है। स्त्री के हितों की बात करते-करते पुरुषों को दोष देते हुए हम नारी के उत्थान की दिशा से भटकते हुए कहीं ओर निकल जाते हैं। पुरूष क्या केवल इस लिए दोषी है, कि उसे पितृसत्तात्मकता विरासत में मिली है । महिला सशक्तिकरण में नारीवाद की भूमिका तभी सार्थक होगी जब नारी चेतना संपन्न होगी और शिक्षा इस दिशा में सबसे भूमिका निभायेगी। ध्यान देने की बात यह भी है जहाँ पश्चिम में नारीवाद की शुरूआत महिलाओं ने की वहीं भारत में नारीवादी सुधारों की शुरूआत पुरूषों ने की जिसे बाद में महिलाओं ने आगे बढ़ाया और वे इस दिशा में बहुत आगे तक बढती गई।. नारीवादी सिद्धांत पर पश्चिमी बहस भारत जैसे बहुसांस्कृतिक देश पर आज तक हावी रही है। हमारे यहाँ नारीवाद हमेशा विविध रूप धारण कर लेता है। समूचे संसार का भूगोल और इतिहास अलग-अलग है और नारीवाद चूंकि काफि पुराना सैद्धांतिक मॉडल हो चुका है, इसलिए उसमें टूट होना भी स्वभाविक है। यही कारण है कि भारतीय नारीवाद की अनेकों शाखायें हैं और उनके सैद्धांतिक रास्ते भी अलग- अलग हैं। भारत में इस सोच और उसके विकास की दिशा में अब तक कोई ठोस काम नहीं हुआ है।नारीवाद में शामिल दूसरे विषय जैसे संपत्ति के अधिकार, भत्ते, विरासत, और बच्चे के रखरखाव सब कहीं पीछे छूटते दिखाई देते हैं। आज लगभग हर चीज़ को बाज़ार निर्धारित करता है। जाहिर है, बाजार उस स्त्री के साथ है जो विश्व में उसका उत्पाद बेचेगी। ऐसे में महिलाओं को अपनी गरिमा का ध्यान खुद रखना होगा, अपनी युवा और स्रजनात्मक सोच के साथ क्योंकि युवा होने का मतलब अपने ही द्वारा संशोधित और मानीखेज विचारधारा को साथ लेकर चलना भी है।




Tuesday, April 6, 2010

Groovy-ghan,my son's tour



when my son was in 6th standard, his camp to Behal school

Vikas went to sports camp at Behal School for the first time. He spent One week away from home.  He would have stayed the whole month if I would have let her. Vippi was fine to be home with us. 

Vippi and I escaped to our village for a couple of days without Vikas.  We enjoyed going to fields when harvesting was being done, drank, and did a little harvesting of millets.  But mostly we ate and drank.  It was a nice break after the busy end of the school year and festivity extravaganzas.

Once we had a free weekend, Vippi and I tackled a little bedroom remodel.  We took down the old furniture pieces from tand, painted them, and replaced the curtains with shades.  I still have some olden furniture of those days I will post some. 

The photo above sums things up really well right now

xoxo

देखिये कमाल ....April 2nd










Quick and Easy Table mats

Check it out - I designed a set of beautiful table mats, for our dinning table, so that, it can bear the temperature of hot, tea kettle, and heavy urns of kansa, and brass ( which I mostly use, so that some minerals can be absorbed through them, in the dishes and curry they hold ) of hot dishes.





What You Need for (6 place mats)

· 1 meter cloth
· 12 A4 size paper
· Iron


Finished Place Mat
· A4 size paper size finished mats


Cut Your Fabrics
· Cut your fabrics ¼ inches short then A4 aize paper
· Cut 6 fabric pieces alike.
· You can take any leftover fabric pieces from your sewing waste box.


Cut You’re A 4 size papers
· Make any design on the papers (6) to cut out the design.
· See the picture below
· You can make your own design.

Assemble Place Mats
· For one mat you will need
One plane A4 size paper, One fabric piece
and one A4 size paper with cut out design.

Referring to picture, assemble

· First a plane paper
· Fabric piece over it, place leaving equal space all around
· And paper with cut out
· Repeat steps 2 through 5 for second place mat.
·
Finish Place Mats

· Place a cotton cloth over it and iron it with temperature to be bear by cotton cloth, giving pressure towards the corners and all four sides
· This will interlock the mat into one piece, of beautiful table mat for dinning table.
· Repeat the process for the other 5 mats.


You can gift the mats to your friends, this will use your left over fabric from your sewing projects

Birth Day of My daughter on 2nd April

Memories & Sweetie’s Poetry recite program me Today
After my marriage I did my 11the class (prep)from FC College Hisar, then for 12th class I got admission in EG College of Tohana.
I was in my village for pre-preparatory holydays for my 12th class exams
The day before our plan to visit Bhiwani, and the day before my oldest daughter’s B day. she was born on 2nd April, and that year it was marriage of one of our relative’s daughter near our house. I was 7months pregnant with my daughter. Me and my sis went to dine there in the evening near about 7.00 Pm. When we are returning and I As soon as I stepped on the road, I felt a jerk. Their house was I feet above the road and I felt the steps are same as I walked from their house. My stomach got upset due to this and my mother called the village midwife. And my daughter was born with the help of village midwife. I was 17.
I will be dropping Sweety off for her venue and then went down the road to the library. I’ll see if they have my research review material with them explored several libraries for my literature review.

 Luckily I found my material at library and did my study there. Till that the time was up to go to Sweety , their program  was over and we returned our home . 
xoxo