Madan Mohan composition
in the voice of Lata Mangeshkar , and Mehandi Ali Khan’s poem is a TRIVENI
SANGAM it's a heart touching song.it’s really closer to me..... We have seen this
film in CCS HAU’S Veterinary auditorium I
was studying in BSc and lived in hostel.
This is from Mera Saya
(1966) with Sadhana in a double role. One role of wife of Sunil Dutt and the
other of the twin sister. The film was a remake of a Marathi film Pathalag and
had a great off beat storyline. The film had Naino Mein Badra Chhaye (Lata),
Jhumka Gira Re (Asha) and Aap Ke Pehlu Mein Aa Kar Ro Liye (Rafi). There was
also another song by Lata, Nainonwali Ne Haye Mera Dil Loota (yet to be
posted.). Lyrics are by Raja Mehdi Ali Khan. The song is on the Do Pehlu Do
Rang Do Geet theme- one happy one sad. The first clip is the standard version
that plays on radio usually. The second clip has both the versions.
The song is used a few times in the movie.
मुबारक़ बेगम
एक स्तब्ध कर देने वाली ख़बर है मुबारक़ बेगम का निधन.अपनी सुरीली, भावुक, उनींदी और रेशमी आवाज़ के लिए मशहूर गुज़रे ज़माने की विख्यात गायिका मुबारक़ बेगम का पिछली रात निधन हो गया। लगभग अस्सी साल की बेगम अपनी बीमारी और आर्थिक अभाव की वजह से पिछले कुछ सालों से अपने जीवन के सबसे बड़े संकट से गुज़र रही थीं। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में अपने एक पुराने फ्लैट के बेडरूम में अकेली रहने वाली बेगम अकेलेपन में ही चल बसी । हिंदी फिल्मों की संगीत राजनीति की वज़ह से बेगम को बहुत मौके नहीं मिले, लेकिन उनके गाए कुछ गीत हमारी संगीत धरोहर के अमूल्य हिस्से हैं। उनकी गहरी, कच्ची, भावुक आवाज़ हमारी पीढ़ी के लोगों के हिस्से के इश्क़ और अधूरेपन की कभी हमराह हुआ करती थी। उनके गाए कुछ प्रमुख गीत हैं - कभी तन्हाइयों में भी हमारी याद आएगी (हमारी याद आएगी), वो न आएंगे पलट के उन्हें लाख हम बुलाएं (देवदास), हम हाले दिल सुनायेंगे, सुनिए कि न सुनिए (मधुमती), बेमुरव्वत बेवफ़ा बेगानाए दिल आप हैं (सुशीला), नींद उड़ जाए तेरी चैन से सोने वाले (जुआरी), कुछ अज़नबी से आप हैं कुछ अजनबी से हम (शगुन), मुझको अपने गले लगा लो ऐ मेरे हमराही (हमराही), जब इश्क़ कहीं हो जाता है तब ऐसी हालत होती है (आरज़ू) और वादा हमसे किया दिल किसी को दिया (सरस्वतीचन्द्र)।
भगवान मरहूमा मुबारक़ बेग़म की रूह को सुकून बख्शे !
xoxo
No comments:
Post a Comment