Tuesday, January 16, 2018

अपना बैग लेकर बाज़ार जाऐं


The time during which I really should be doing something but am just too unfocused. After all, the celebrations aren't really over. A New Year is on its way. So, all blog posts until then will be from my another blog. I am drinking hot cups of chai, cutting myself a slice of cake, puttering around the house, shifting a painting here and hanging one there, watching a movie or two (Sherlock Holmes was great, Avatar is next) and taking tons of pictures of my everyday with my camera. How are YOU spending your time?


पर्यावरण बचाएंपहल करें------
पिछले दिनों मिडिया में काफी होहल्ला था बंद करोपोली-बैग बंद करोपोली-बैग से ये खराबाहूआऔर वो खराबा हूआ। हरियाणा में जिस दिन अखबार में आया कि पोली-बैग बैन हो गये हैं।अगले दिन सचमुच  फलों की रेहङी वाले ने पोली-बैग में फल दिये  ही पंसारी ने सामान में दियासोचा अबकी-बार तो सचमुच कुछ कठोर कदम उठे हैंलगता है पोली-बैग का ज़माना लदने वाला हैयदि भूल-वश कहीं अपना थैला खरिदारी करने जाते समय नहीं ले गये तो बिना खरिदारी करे हीवापिस लौटना पङेगा। पर फिर वही हर दूकान-रेहङी पर पोली-बैग में सामान आसानी से बिना किसीना नुकर के मिल रहा था।



यह बैग मैंने पिछले दिनों बेटी के लिये बनाया....
अपनी पुरानी साड़ी से बनाये उसके सूट के साथ मैच हो गया.
साड़ी से सूट बनाते समय कुछ कतरन बच गई थी ...जिन्हें इस्तेमाल कर यह बड़ा सा शोपिंग बैग बहुत ही सुन्दर बन गया है.
क्मीज और चुन्नी साड़ी की बनाकर उसे मेचिंग चुरिदार से टीम कर दिया और फिर यह बैग....मेचिंग....
अब इतना बड़ा बैग साथ ले जाकर साड़ी खरीदारी का सामान इसमें आसानी से भरें और घर आयें कोई फटने का डर नहीं...

No comments:

Post a Comment