बेटी की पुस्तक का
विमोचन जयपुर में होना था अतः इसी दौरान अजमेर एवं पुष्कर भी जाना हुआ
पुष्कर, (राजस्थान) में कार्तिक महीने में बारह दिन चलने वाला यह मेला सजे धजे पुष्कर के मैदान
में होता है। पशुओं की ख़रीद-फरोख्त, ऊँट रेस, चूडियाँ, बर्तन,
कपड़े, ऊँट की सवारी में काम आने वाली
वस्तुएँ जैसे गद्दी और उसमें लगाने वाली रस्सी, फुँदने,
घंटियाँ और सजावट के सामानों का आकर्षण व्यापार यहाँ होता है।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धा के साथ पुष्कर के पवित्र तालाब में डुबकी लगाने
और ब्रह्मा के मंदिर में दर्शन करने की परंपरा हैं।
No comments:
Post a Comment