Friday, October 22, 2021

SEWING AND A PLUNGE OF YESTER YEARS......

 


from diary pages Jan 9, 2012 

The year was 1986, I sent off my very first sewing project submission in a Hindi magazine Grihshobha it felt me like such a plunge. It was also my first submission of sewing project in hard copy----it has a drafting made by me along with step-by step-sewing instructions. The submission was my own idea without any inspiration except the articles/[projects in the magazine .I was a subscriber of that magazine since 1984.

I was so proud of myself to have my application to the editor along with the undertaking that article is un published-/ not under consideration for publication....all put together and maned on time to be published soon. I consider every submission to be a great personal triumph against the demons of self doubt and procrastination.

I doesn’t matter at that point if my design got accepted or not, i had won in the battle against myself......but it got published..and I got a sum of Rs. 100/- for my first sewing project that was a good lot at that time.

That was the time my publication business got race and till day i never looked back...it’s a journey of...on and on and on............

21st December 2012.........पीले कनेर .My yellow oliender vase

 

Rebloged from my another blog

Well we survived through another end of the world prediction. Why on earth do these people frighten so many people with their predictions? Even when I was a little girl at school in 1965, someone would come up with these stupid dates! For the past fortnight, I have spent a lot of time in hospital with my mother. My mother was discharged from hospital although more tests and outpatient visits are due in future weeks. Life is beautiful...let us just enjoy it. If anything, 21st December 2012 should have made us realize that we should appreciate what we have and take more care of our planet. It was a very stressful time for me I must admit, these past few weeks, and I hope that I can slow down now and go back to my beloved craft work.

हमारे पार्क के कोने में पीले कनेर के फूल का पेड़ है यह पार्क हमारे घर के ठीक सामने है और पार्क का कोना हमारे घर के दरवाजे के दाईं और है ।भगवान शिव के श्रृंगार का सबसे प्यारा फूल है पीला कनेर ।आज कल इन फूलों की बहार आयी हुई है।कनेर का फूल बहुत ही मशहूर है। 





 दीवार के पार कनेर के  पेड़ का ऊपरी हिस्सा दिखाई दे रहा है 
 मेरे सामनेके आँगन का कोना कनेर के साथ जट्रोफा के फूल डालेहैं जो खुबडुरत नजारा उत्पन्न कर रहे हैं

yellow oliender
 कनेर के पेड़ की ऊंचाई लगभग 10 से 11 हाथ से ज्यादा बड़े नहीं होते हैं। पत्ते लम्बाई में 4 से 6 इंच और चौडाई में 1 इंच, सिरे से नोकदार, नीचे से खुरदरे, सफेद घाटीदार और ऊपर से चिकने होते है। कनेर के पेड़ वन और उपवन में आसानी से मिल जाते है। फूल खासकर गर्मियों के मौसम में ही खिलते हैं फलियां चपटी, गोलाकार 5 से 6 इंच लंबी होती है जो बहुत ही जहरीली होती हैं। फूलों और जड़ों में भी जहर होता है। कनेर की चार जातियां होती हैं। सफेद, लाल व गुलाबी और पीला। सफेद कनेर औषधि के उपयोग में बहुत आता है। कनेर के पेड़ को कुरेदने या तोड़ने से दूध निकलता है।
फ्लोटिंग वेज़ के अलावा सभी गमले रिसाइकल्ड हैं बीच  वाला बड़ा ट ब है 


 कनेर या ओलियंडर का फूल चिकना, सदाबहार, दूधिया रस के साथ लकड़ी की झाड़ी वाला ऊपरी गंगा के मैदानी इलाकों पाया जाने वाला फूल है. ये भारत में कश्मीर से नेपाल 2000 मीटर तक मध्य और दक्षिण हिमालय में मंदिरों और बगीचों के पास पाया जाता है।

23/9/2012को दोपहर एक बजे मैंने ये तस्वीरें ली थी जब कुछ चीजें मन को भा जाती हैं तो फिर तस्वीरों पर तस्वीरें खींचने  को मन करता है और फिर एक भी तस्वीर को डी लिट् करने का जी नहीं चाहता यही वजह है कि  इन सब को यहां पोस्ट कर रही हूँ 




कनेर का फूल पूरे भारत में पाया जाता है. यह सजावट के लिए उपयोग किया जाने वाला पौधा है और आमतौर पर उद्यान में और सड़कों के किनारे पर देखा जा सकता है।


कनेर का फूल तीन आम किस्मों (सफेद, पीले, लाल) में पाया जाता हैं. इसकी सभी किस्में जहरीले किस्म की होती हैं। इस किस्म की ताजा पत्तियों का केवल पन्द्रह ग्राम का सेवन एक घोड़े को मार सकता है।

Monday, October 18, 2021

Beauty for the road,

This article of mine was published in Woman's Era in Oct 2010 in Second issue


Today I’m going to pack my bags, because tomorrow me along with my friend going to tour across Rajasthan by car! OOhOO! In front of us are Bikaaner, Jaipur, Ajmar, Kota and Udaipur. I waited a very long time for this trip.

Though, as always, I waited until the last minute to plan our itinerary. We are leaving tomorrow. The route so far has been planned only to Bikaner, which just 1/10th of the way. So if you have any ideas on where to go next after Bikaner, I will be glad to hear your thoughts and suggestions.

So what do you think? What is most important during the trip? Of course! Looking good! Ok, I’m kidding. During the trip the most important thing is to be in great mood. But this could be easily spoiled if you look into the mirror and see a tired face, with bags under your eyes. And even better, what if a huge pimple surfaces in the most prominent place? I envy you if you are not worried about this. But I’ll admit it. If I don’t like the way that I look, my mood drops to zero. Yes, I should not attach so much importance to my appearance and I am really working on this. Therefore, currently, when I am on the road, I always keep an “emergency cosmetic bag” with me.

I well like to share with you while on travel

Peek into an “emergency cosmetic bag”

Travel can wreck havoc on your skin. You will encounter dry air-conditioner air, lack of opportunities to clean your face, dirty hands, bad meals and stress. But you can have a glowing complexion on the road without lugging around a ton of products, here are some remedies;

Cleanser-- during a trip, it’s essential to clean your face from impurities that lead to clogged pores, which can further lead to break outs. So in my bag I always carry a toner and several cotton pads one rule of thumb is don’t overdo it! Don’t use harsh astringents with alcohol, because if you frequently clean your face with them, it can damage the protective layer of your skin and make it dry and irritated. Try to use hydrosols, as they are very gentle. Without a doubt, you can use them frequently during a trip.  

Moisture—if you are travelling by car, especially by car with air conditioner, there is a huge probability that your skin become dehydrated, and therefore dull, and dry. So during the trip drink a lot of water. Yeah, maybe this is a little troublesome, as you probably will stop under every bush. But nothing will prevent your skin from dehydration better then water!

Pimples—if the trouble has already come and you have a pimple don’t be upset. To get rid of it, just apply a tea tree essential oil on the skin. Apply the oil directly on the pimple, and don’t touch the clear skin around it. In couple of days, the pimple will be gone.

Hand sanitizer—being on the road means not always having access to shower, or even running water in some cases. So a quite unexpected replenishment in my “emergency bag” is an effective hand Sanitizer.

In the past I was not very inventive when it came to the hygiene of my hands. I just took a bottle of water and bar soap with me to wash my hands. The hand sanitizer makes your life a lot easier, because you don’t need to do anything but just rub it into your hands

Deodorant—my number one saviors on the road from bad smells are coconut oil and tea tree essential oil. You can use them directly under your arms as deodorant. They attack the bacteria found in sweat that cause odors. Just apply coconut oil or tea tree essential oil to your underarms and don’t rinse off. You will be free from unpleasant odor all day long.

I was using methods mentioned above with a great success for about several months. However, I was also interested in making something more similar to conventional stick deodorant. So I started to experiment, let see and will share next.

Healthy snack—a cosmetic bag certainly is not a very suitable place for a meal. However, we are talking about an “emergency cosmetic bag”, which means that we should have everything for an emergency cases related to our skin. Right?

You will almost inevitably get unhealthy food when you’re travelling, which can lead to breakouts, irritations, and excess of skin oils. So I will put in my bag some healthy snacks, in case only humburgers and not dogs are nearby.

Some of my favorite snacks are nuts and fruit or vegetable salads. I buy them at my confidential food store in my area and encourage you to search your local healthy confidential store and find some healthy snacks there. Instead of having them on the way, they are not heavy, so that allows you to take them everywhere with you. They are very yammy and certainly healthy.

Zip-Top Bags: Not Just for the TSA Line -My friend Ruksana a freqent traveller recommends enclosing anything that could potentially leak in its own zip-top bag. This way, she says, "If a lotion spills, it will be contained and you won't have to clean up all of your other products as well." Ruksana notes, "Wipes are phenomenal -- if you make sure to package them in a zip-top bag, lest they dry out."

 My friend  Khalida says you can find fantastic products at your destination. "Often, popular beauty brands will have special offerings that either aren't available to Indian market or will be cheaper and more readily accessible. I just went to Japan and stocked up on a Cleansing Oil there, which is like our herbal Cleansing Oil, but a thousand times cheaper," she says. Khalida says, "Take three-fourths of what you need, and buy the rest there. It's more fun and part of the cultural experience. Plus, it forces you to pantomime things like 'shampoo' in a country where English isn't spoken, so you get an authentic experience interacting with the locals even if you aren't fluent." Khalida says it's smart to bring extra zip-top bags for anything you buy on the road, but in a pinch, "use the complimentary plastic shoe bags in your hotel room to wrap your products. ... If you can't find a shoe bag, improvise and use a shower cap." Happy travelling!!!!!!!!!!!!

 

 xoxo

 

 

Saturday, October 16, 2021

Nostalgia with a pious tree(जांडी का पेड़ ) of our farm


बच्चे कहते रहते हैं हैं मम्मीअपने बचपन की गाँव की बातें बताओ
आज दशहरा है दशहरे के दिन बहुत से लोग ह्मारे सामने के पार्क में लगे जांडी के पेड़ की पूजा कर रहे थे.मुझे हमारे खेत में लगे जांडी के पेड़ की याद आ गई। ........ मैंने उन्हें बताया  आज मैंने बताया हमारेखेत में बहुत से जांडी के (खेजड़ी,Prosopis cineraria) के  पेड़ थे.   खेत में काम करते समय विश्राम करने के लिए हमपास वाली जांडी के नीचे ही बैठते थे। खेत में  खाना  भी इसी के नीचे बैठ कर खाते थे, सुबह घर से जब हम खाना लाते थे तब उसे कपड़े में बाँध कर जांडी (खेजड़ी) के पेड़ पर लटका देते थे ताकि चींटियों और जानवरों से हमारेखाने का बचाव हो सके.जांडी का पेड़  जेठ के महीने में भी हरा रहता है। हमारा इलाका बारानी पड़ता था अब तो खैर नहर भी आ गई है। 

लेकिन उन दिनों हमारे उस खेत में बड़े-बड़े टिब्बे (sand dunes) हम जेठ/ज्येष्ठा (In lunar religious calendars, Jyēṣṭha begins on the new moon and is the third month of the year.Traditionally, Jyēṣṭha is associated with high summer, and corresponds to May–June in the Gregorian calendar. In Tamil, the month is known as Aani, the third month of the solar calendar that begins in mid-June.) के महीने में जब सावनी की बिजाई करने के लिए खेत का सूड़(prepration of land before sowing) काटते थे, तब  इसके पेड़ के नीचे ही विश्राम करते थे बड़ी ठंडी हवा देता था यह पेड़। 






कई जगह जांडी को 'सफ़ेद कीकर' के नाम से भी जाना जाता है दिखने में ये बबूल के वृक्ष जैसा होता है और ज्यादातर शुष्क और रेतीली भूमि पर उगता है इस पर पीले और गुलाबी फूल मार्च से मई के बीच उगते है ये मटर प्रजाति का पेड़ है जिस पर फलियां आती है जिसे खाया भी जाता है जांडी की सबसे बड़ी विशेषता है की पानी की बेहद कमी हो जाने पर भी इस की पत्तियां हरी ही रहती है और जानवरो को अकाल में भी भरपूर चारा मिलता रहता है दीपावली के त्यौहार केबाद इस पेड़ की छंगाई (pruning)कर  देते थे।  तब इसके पत्तों को झाड़ लेते थे इसके पत्तों कोलूंगा कहते है। लूंगा हमारी गाय भैंसों को डाल देते थे और उसकी लकड़ी कोजलावन(fuelwood) के रूप में काम लाते थे। 

इसकी लकड़ी बहुत अच्छी जलती हैं वे कम धुंआ देती है और उनकी क्लोरीफिक वेल्यू(clorific value)  भी ज्यादा होती है. जांडी के सभी पेड़ों की छंगाई करके उन्हें एक जगह इकट्ठा कर ढेर लगाएदिया जाता था जिसे मरीड़ा (stackedwood) कहते हैं।  मरीड़े की लकड़ियां साल भर ईंधन (fuelwood)के रूप में घर पर खाना पकाने के काम लाई जातीथी. हम लोग खेत में जांडी की लकड़ियों के आसपास घीया, तोरी और पेठे की बेलें लगा दिया करते थे जो मरीड़े पर चढ़ जाती थी और उसके आस-पास पुरानी लकड़ियों कीखाद से बेलें(creepers) खूब फलती-फूलती थी और उनमें खूब सब्जियां लगती थी.





 इसके फूल को मिझर और फलको सांगरी कहते हैं इसकी सब्जी बनती है हरी  सांगरी की सब्जी बनती है  फिर इसे तोड़ कर सूखा लिया जाता है जिससे साल भर सब्जी बनाई जाती है.




पेड़ पर सांगरी के पक जाने पर उसका फल खोखा कहलाता है।  खोखा खाने में स्वादिष्ट होता है हम जब बच्चे थे तब खूब खोखे खाया करते थे। 
जांडी  की पकी हुई सांगरियों में औसतन 8-15 प्रतिशत   प्रोटीन पाया जाता,40-50 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट और 8-15 प्रतिशतशर्करा पाई जाती है,8से 12 प्रतिशत फाइबर( रेशा) 2 से 3 प्रतिशत वसा(फैट )04 से 05 प्रतिशत कैल्शियम  और 02 से 03 प्रतिशत आयरन  पाया जाता है  तथा अन्य सूक्ष्म तत्व पाए जाते है यह स्वास्थ्यवर्धक और गुणकारी है.

A story behind Iandi:khejri tree  (खेजड़ी,Prosopis cineraria) 


 जांडी के पेड़ के पीछे एक कहानी  यह है कि  1730-AD में राजस्थान के जोधपुर के पास के गाँवखजराला में अमरता देवी ने अपनी तीन बेटियों के साथ पर्यावरण को बचाने का अभियानचलाया था और इन पेड़ों को बचाने के लिए 363 (71 महिलाएं और 272 पुरुष)लोगों के साथअपनी कुर्बानी दी थी। मारवाड़ के राजा अभयसिंह खेजड़ी के पेड़ों को कटवा कर वहां परअपना महल बनवाना चाहते थे तब लोगों ने इसका विरोध किया था और राजा केलोगों द्वारा इन वृक्षों को काटते समय वे खेजड़ी के पेड़ों से  चिपक गये थे और उन्हें भी पेड़ों के साथ काट डालागया था चिपको आंदोलन भी इसी का स्वरूप था. 

 


शास्त्रों में जांडी का पेड 
शास्त्रों में कहा गया है कि एक पेड़ दस पुत्रों के समान होता है। पेड़-पौधे घर की सुंदरता के साथ-साथ घर की सुख-शांति के द्योतक भी माने जाते हैं। हिंदू सभ्यता में मान्यता है कि कुछ पेड़-पौधों को घर में लगाने या उनकी उपासना करने से घर में सदा खुशहाली रहती है और घर में सदैव लक्ष्मी का वास रहता है। पीपल, केला और जांडी का वृक्ष आदि ऐसे पेड़ हैं जो घर में  समृद्धि प्रदान करते हैं। मान्यता है कि जांडी  का पेड़ घर में लगाने से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। पीपल और जांडी दो ऐसे वृक्ष हैं जिन पर शनि का प्रभाव होता है। इसलिए लोग इन्हे घर में लगाने से भी डरते है पीपल का वृक्ष बहुत बड़ा होता है इसलिए इसे घर में लगाना संभव नहीं हो पाता। लेकिन जांडी का पौधा आप गमले में भी लगा सकते है बिहार और झारखंड में यह वृक्ष अधिकतर घरों के दरवाजे के बाहर लगा हुआ मिलता है।


जांडी वृक्ष की धार्मिक महत्त्व और पौराणिक मान्यताये

शमी शमयते पापम् शमी शत्रुविनाशिनी ।
अर्जुनस्य धनुर्धारी रामस्य प्रियदर्शिनी ॥
करिष्यमाणयात्राया यथाकालम् सुखम् मया ।
तत्रनिर्विघ्नकर्त्रीत्वं भव श्रीरामपूजिता ॥

धार्मिक मान्यताओं में जांडी का वृक्ष बड़ा ही मंगलकारी माना गया है जांडी के वृक्ष पर कई देवताओं का वास माना गया है दशहरे पर जांडी के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है ऐसी मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने लंका पर आक्रमण करने से पहले जांडी के वृक्ष के सम्मुख अपनी विजय के लिए प्रार्थना की थी रावण दहन के बाद घर लौटते समय जांडी के पत्ते लूट कर लाने की प्रथा आज भी है इसकी पत्तियां 'स्वर्ण 'का प्रतीक मानी जाती है नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा का पूजन जांडी वृक्ष के पत्तों से करने का शास्त्रों में विधान है नवरात्र के नौ दिनों में प्रतिदिन शाम के समय वृक्ष का पूजन करने से धन की प्राप्ति होती है महाभारत में पांडवों द्वारा अज्ञातवास के अंतिम वर्ष में गांडीव धनुष इसी पेड़ में छुपाए जाने के उल्लेख मिलते हैं गणेश जी और शनिदेव दोनों को ही जांडी बहुत प्रिय है। जांडी के पेड़ की पूजा करने से शनि देव और भगवान गणेश दोनों की ही कृपा प्राप्त की जा सकती है एक मान्यता के अनुसार कवि कालिदास को जांडी के वृक्ष के नीचे बैठकर तपस्या करने से ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इस पौधे में भगवान शिव स्वयं वास करते हैं जो गणेश जी के पिता और शनिदेव के गुरू हैं इसलिए भगवान गणेश की आराधना में जांडी के वृक्ष की पत्तियों को अर्पित किया जाता है जांडी पत्र के उपाय करने से घर-परिवार से अशांति को दूर भगाया जा सकता है ऋग्वेद के अनुसार जांडी के पेड़ में आग पैदा करने कि क्षमता होती है ऋग्वेद की ही एक कथा के अनुसार आदिम काल में सबसे पहली बार मनुष्य ने जांडी और पीपल की टहनियों को रगड़ कर ही आग पैदा की थी क्योंकि जांडी में प्राकृतिक तौर पर अग्नि तत्व की प्रचुरता होती है इसलिए यज्ञ में अग्नि को प्रज्जवलित करने हेतु जांडी की लकड़ी के विभिन्न उपकरणों का निर्माण किया जाता है जांडी वृक्ष की लकड़ी को यज्ञ की वेदी के लिए पवित्र माना जाता है शनिवार को करने वाले यज्ञ में जांडी की लकड़ी से बनी वेदी का विशेष महत्व है जांडी या खेजड़ी के वृक्ष की लकड़ी यज्ञ की समिधा के लिए पवित्र मानी जाती है वसन्त ऋतु में समिधा के लिए जांडी की लकड़ी का प्रावधान किया गया है जांडी के पेड़ को शास्त्रों में 'वह्निवृक्ष' भी कहा जाता है 


xoxo