Tuesday, February 9, 2021

लंच बाक्स बैग!

बिटिया के पहले लंच बाक्स पसंद ना आने पर मैंने यह बैग क्रोशिये से बनाना शुरू किया..




मैंने इस पुरानी ऊन का इस्तेमाल किया जो पहले मेरे बेटे की स्वेटर थी.


देखिये बैग का बेस। पूरा मैंने डब्बल क्रोशिया स्टिच इस्तेमाल कर बनाया है। यह ऊन मोटी है इस बैग को अस्तर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

देखिये बेस के ऊपर की गोलाई ..यह क्रोशिया बदलने पर हो गई है इसमें कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी.


क्रोशिया मैंने छोटे नंबर का शुरू कर दिया ताकि बैग की गोलाई बन सके.
हैंडल बैग से ही शुरू कर दिया गया है, इसे अलग से बना कर लगाने की जरूरत नहीं है।

हैंडल पर्याप्त मजबूत और नरम है...
अभी यह पूरा होना बाक़ी है  
पूरा होने पर फोटो के साथ में इसे बनाने की पूरी विधि देने की कोशिश करुँगी।
शब्बा
खैर

 

No comments:

Post a Comment