डॉक्टर कौशल्या मल्होत्रा |
की
जानी-मानी
गाइनोकोलोजिस्ट/सर्जन रही हैं वह
महिला सुरक्षा
समिति की
प्रधान भी
रही हैं
हमारा इरादा
है की
हिसार वापिस
आने पर
उन्हें हमारी NGO के प्रधान
पद पर
फिर से
बहाल किया
जाय ..वह
मेरी फॅमिली
फ्रेंड हैं
और मेरे
घर ठहरी हुई हैं हैं उनसे
बातें कर
दिल बाग़-बाग़ हो
जाता है..
आज उन्होंने
बताया कि वे के.एल
सहगल( Kundan Lal Saigal ) को बचपन से जानती हैं जब
वे छोटी
थी. और जम्मू में
रहती थी
तब सहगल
साहब फ़िल्मी
दुनिया से
नहीं जुड़े
थे और
वे रोजाना
शाम को
रघुनाथ मंदिर (Raghunath_Temple)के प्रांगण में गाया करते
थे (कवितायें
और भक्ति-संगीत ) उन्होंने
याद करते
हुए बताया कि उन्हें
उनका ( Kundan Lal Saigal ) गाया गीत संगीत ..बड़ा पसंद
है..ख़ास कर उनका यह गाना ....दुनिया रंग रंगीली रे बाबा...दुनिया रंग रंगीली ..........Duniya Rang Rangili -
YouTube
उनके बारे में मेरी बेटी का लिखा पढ़ने के लिए ttp://vipin-choudhary.blogspot.in/2010_01_01_archive.html लिंक पर चटकाएं
शब्बा खैर!!
No comments:
Post a Comment