Saturday, December 20, 2025

मेरी यादें: दिवाली 2013

मुझे याद है, 3 नवंबर 2013 का वह रविवार। हर तरफ दीयों की रोशनी थी और घर में रौनक छाई हुई थी। हम सबने मिलकर घर को सजाया था, रंगोली बनाई थी और पूजा की तैयारी की थी। इन तस्वीरों में वही पारिवारिक warmth और उत्सव का माहौल कैद है।
उन पलों को याद करके बहुत सुकून मिलता है। समय कितना जल्दी बीत जाता है, पर ये यादें हमेशा ताजा रहती हैं। वह हंसी-मजाक, साथ में प्रसाद बनाना, और फिर सब मिलकर पूजा करना - सब कुछ इतना खास था। XOXO

No comments:

Post a Comment