Thursday, December 18, 2025

इलाइट क्रिकेट अकादमी

हिसार की इलाइट क्रिकेट अकादमी के ऑलराउंडर ट्रेनी दक्ष कामरा का आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए चयन हुआ है। उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा गया है। मुख्य जानकारी खिलाड़ी: दक्ष कामरा अकादमी: एलीट क्रिकेट अकादमी, हिसार कोच: विकास चौधरी, संदीप खरब आईपीएल टीम: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नीलामी राशि: 30 लाख रुपये विशेषता: दक्ष एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और अपने गृहनगर हिसार में गली क्रिकेट से लेकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। यह खबर हिसार के क्रिकेट समुदाय और अकादमी के लिए गौरव का क्षण है, और स्थानीय समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर भी प्रमुखता से छाई रही है #hisar दक्ष कामरा का IPL में चयन हुआ - परिजनों में खुशी का माहौल #crick...

No comments:

Post a Comment