Saturday, October 23, 2010

बचे कपड़े भाग २......

कपडों के छोट -छोटे टुकडो के लिए मैंने चिपकने वाली बुकरम की ढेर सारी टुकडिया काट ली

ऊपर और नीचे के चित्रों में देखिये......
.....
एप्लिक की ये टुकडिया इन्हें कुशन, तकिये के कवर, चद्दर या मेजपोश की सुन्दरता बढाने के लिए लगाया जा सकता है ... फिलहाल ये सब डिब्बे में बंद है...फोटो खींचने के लिए इन्हें बाहर निकाला है .....
देखते हैं इनका उपयोग कब होगा और क्या होगा....


नीचे की चित्र में देखिये बहुत छोटी -छोटी टुकडियों से मैने यह रस्सियाँ बनाई
पहले एक प्लाई बना कर दो प्लाई को इकट्ठा कर के इन पर बल दे कर यह मजबूत रस्सियाँ बन गई..
क्लोज-अप देखिये


इस तरह समेटा मैंने अपनी सिलाई से बची कतरनों को
अब जल्दी से में इनका भी उपयोग करने वाली हूँ...
देखें कब होता है इसका मुहूर्त

No comments:

Post a Comment