जसपाल
भट्टी कामेडी किंग इस दुनिया से
रुखसत हो गए. जालंधर
में शाहकोट के पास
गुरुवार तडक़े करीब तीन
बजे हुए एक सडक़
हादसे में उनकी मौत
हो
गई.
वह
57 साल के थे. इस
हादसे में जसपाल भट्टी
के
बेटे जसराज, उनकी फिल्म
की
हिरोइन और पीआरओ नवीन
जोशी घायल हो गए.
जसपाल भट्टी का उलटा पुल्टा सबकी जुबान पर होता था आज इतने चैनल है कि किस पर क्या है सब-कुछ सबको नहीं पता होता जसपाल भट्टी जाने इनसान थे .
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे और उनके प्रियजनों को इन पलों को सहने की शक्ति दे.
शब्बा खैर!
उन्होंने टीवी सीरियल
उल्टा पुल्टा और फ्लॉप
शो
के
जरिए लोगों के दिलोदिमाग
पर
अमिट छाप छोड़ी थी.
समाज की परेशानियों और
प्रशासन में फैली बुराइयों
पर
उन्होंने व्यंग्यात्मक शैली से
करारा प्रहार किया था.
वर्ष 2009 के चुनावों के
दौरान उन्होंने रिसेशन पार्टी
भी
बनाई थी. इस दौरान
उन्होंने अपना चुनाव घोषणा
पत्र भी जारी किया
था.
जसपाल भट्टी का उलटा पुल्टा सबकी जुबान पर होता था आज इतने चैनल है कि किस पर क्या है सब-कुछ सबको नहीं पता होता जसपाल भट्टी जाने इनसान थे .
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे और उनके प्रियजनों को इन पलों को सहने की शक्ति दे.
शब्बा खैर!
No comments:
Post a Comment