Friday, August 20, 2021

MY article in Hindi Magzine Grah Shobha

बैग- साबुन का बैग या यूँ कहिये नहाने का झांवा

 

झांवे तरह-तरह के इस्तेमाल होते है, टेरा-कोटा, सुखी घीया, तोरी, समुद्री प्यूमिक पत्थर, नायलोन के तरह-तरह के सक्र्बर जाने क्या-क्या ......

मुझे सख्त बने नहाने के किसी प्रकार के झांवे से हमेशा नफरत रही है, मैंने हमेशा पुरानी जुराबों को अपने दोनों हाथों में पहन कर मल-मल कर नहाने की आदत पाल रखी थी और मैं अपने क्रोशिये से बने पुराने पड़ चुके रुमालों को भी नहाने के समय मैल  उतारने के लिये इस्तेमाल करती रही हूँ. मेरे जैसी मित- व्ययी को पुरानी जुराबों में बची-खुची साबुन के टुकड़ों को  भर कर उससे मैल उतारने का जाने कब से शौक रहा है....

और अब मैंने यह बेहतरीन तरीका ईज़ाद कर लिया है .



देखिये यह लाल रंग का क्रोशिये का साबुन का बैग मैंने लाल रंग के सूती धागे से बनाया है

जी हाँ यह मेरा अपना--------- खालीस आपना डिज़ाइन है......

इसे गौर से देखिये .....

इस बैग में साबुन डालिए डोरी से इसे बंद करिए और खूब रगड़- रगड़ कर नहाइये, साबुन के झाग भी खूब बनेंगे, चमड़ी का मैल अच्छे से उतरेगा और चमड़ी की रगड़ाई होने से खून का दौरा भी बढेगा...

हाँ, एक सबसे बड़ा फ़ायदा ...आप की साबुन ज़ब छोटी हो जाती हैं और आपकी पकड़ से छूटने लगती हैं तो उन्हें अपनी बड़ी साबुन के साथ ही इसमें भरिये ...अब हो गया आपकी साबुन का शत-प्रतिशत इस्तेमाल...

 

तो चलिए बनाइये एक बैग साबुन का या यों कहिये, नहाने का अच्छा मुलायम झांवा:

आवश्यक सामग्री:

 

घागा - सूती 10 नंम्बर

क्रोशिया- 7 नंम्बर

26  चेन  बनायें  क्रोशिये से तीसरी चेन में एक  ट्रेबल बनायें. एक ट्रेबल छोड़ कर अगली चेन में  ट्रेबल बनायें पूरी  चेन पर कुल 12  ट्रेबल बनायें. 3 चेन बना कर मोड़ें. अगली  ट्रेबल पर ट्रेबल बनायें पूरी  पंक्ति में 12 ट्रेबल बनायें. इसी प्रकार कुल 28 पंक्तियाँ बनायें. इस आयताकार टुकड़े  को मोड़ें. और दोनों किनारों पर किनारी बनायें

 

किनारी

आयताकार टुकड़े  को मोड़ कर क्रोशिये से दोहरे टुकडे को जोड़ते हुये  उन  पर स्लिप स्टिच  बनायें. मोड़ से दूसरी पंक्ति में ट्रेबल  बनायें उसी जगह 6 ट्रेबल  और बनायें. स्लिप स्टिच से इसे अगली पंक्ती पर जोड़ दें इसी तरह की 5 पिकाट  और बनायें. दुसरे किनारे पर भी 6 पिकाट  बनायें. इसी तरह बैग के खुले हिस्से के दोनों और 4-4  पिकाट बनाएं और धागा तोड़ दें छिपा कर पक्का कर दें.

बैग की रस्सी

70 चेन बनायें और बंद का धागा तोड़ दें. ट्रेबल के बीच की जगहों से निकालते हुए इस चेन की रस्सी को बैग के खुले हिस्से में पिरो लें.  रस्सी के दोनों किनारों को बांध दें. देखें चित्र

आपकी साबुन  का बैग तैयार है. अब इसे झांवा कहें, साबुन का थैला कहें अथवा बची-खुची साबुन की टुकड़ियों का बैग यह अकेला ये सभी तीनों काम करेगा.

इस बैग को आप फूलों की पंखुड़ियाँ अथवा खुशबूदार पत्तियां डाल कर सैंट बैग की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इतना ही नहीं इसे आप गिफ्ट बैग की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. है ना बड़े काम का यह बहुउपयोगी बैग मतलब कि अलग-अलग रंगों का धागा इस्तेमाल कर आप ढेर सारे ऐसे बैग बना सकती हैं. आपके परिवारजन व् सहेलियां आपकी सराहना करते नहीं थकेंगी.

 फ़िर  देरी किस बात की  ऊठाईये क्रोशिया और धागे और बना दीजिये घर के सभी सदस्यों के लिए यह साबुन का बैग और अपने  दोस्तों, रिश्तेदारों को बना कर दीजिये अपने हाथों से बना यह उपयोगी तोहफ़ा.      



my inspiration 
easy crochet strawberry key chain

XOXO

No comments:

Post a Comment