Add caption |
इस शानदार और ज्ञानवर्धक संगोष्ठी में केंद्रीय भूमिका पॉल वलेरी विश्विद्यालय, फ़्रांस की प्रोफेसर जूडिथ बराक और आई.आई.ए.एस की फेलो आशुतोष भारद्वाज की थी. वक्ताओं के रूप में इस विषय के माहिर शिक्षाविद और अध्येता शामिल थे. पांडिचेरी विश्विद्यालय, मेलबोर्न, मुर्डोक विश्विद्यालय, पर्थ (ऑस्ट्रेलिया), मॉरिशस विश्विद्यालय, ओस्मानिया विश्विद्यालय, हैदराबाद,आई. आई. टी. धारवाड़, जयपुर गर्ल्स कॉलेज, वर्धमान विश्विद्यालय बनारस हिंदू विश्विद्यालय, मनिपाल विश्विद्यालय, जे. एन. यू. व दिल्ली विश्विद्यालय की विद्वान विभूतियों द्वारा प्रस्तुत संगोष्ठी-पत्रों से इस विषय पर काफी जानकारी मिली.
मेरे लिए यह नितांत नया और सम्रद्ध करने वाला अनुभव रहा.
Conference held at IIAS Shimla I had an opportunity to attend that conference as well, it was a great experience. Pics me during conference at Shimla rest house xoxoIIAS rest house its me going toward our suit at rest house rest house rest house its me in front of our suit on first floor in rest house its me opening door of our suit at rest house greenery in front of our suit at rest house xoxo |
No comments:
Post a Comment