Friday, September 23, 2022

हांसी में पृथ्वीराज चौहान का किला 

असीगढ़ किला हरियाणा के हिसार के हांसी में हैं इसे हांसी के किले के नाम से भी जाना जाता हैं. इसका निर्माण पृथ्वीराज चौहान के परिवार ने करवाया था. ये किला लगभग 30 एकड़ में फैला हुआ हैं. पृथ्वीराज चौहान के परिवार ने मुगल शासकों से रक्षा के लिए इस किले का निर्माण करवाया था लेकिन इस पर मुगल शासकों ने कब्जा कर लिया था बाद में इस किले में एक मस्जिद का निर्माण भी करवाया गया था. इस किले का निर्माण 12 वीं शताब्दी में करवाया गया था. फ़िलहाल इस किले का अनुरक्षण भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के अधीन है. यह किला पौराणिक काल के सबसे पुराने  किलों में से एक है . अगर आप इसे देखकर आना चाहते हैं तो इस किले में एंट्री सुबह 8 बजे से शुरू हो जाती हैं और किला शाम को 6 बजे तक खुलता हैं. सोमवार के दिन इस किले में छुट्टी रहती है. इस विशाल किले { दुर्ग } का निर्माण दिल्ली के आखिरी हिन्दू शासक एवं पृथ्वीराज चौहान के चचेरे चाचा राय पिथौरा द्वारा करवाया गया. ऐसा कहा जाता है कि यह दुर्ग पृथ्वीराज चौहान को भेंट स्वरूप मिला था, जिसे बाद में मोहम्मद गोरी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था. 1857 में ब्रिटिश सेना की यह छावनी और जेल थी. हिसार जिले में 1857 की जनक्रांति का बिगुल सर्वप्रथम 29 मई को हांसी में बजा था. सन् 1982 में इस किले से जैन तीर्थाकरों की 57 अष्ट धातुओं से बनी प्रतिमाएं प्राप्त हुई थी. ऐसा मैंने कहीं पर पढ़ा था..  .... चलो देखते हैं 

No comments:

Post a Comment