जटरोपा का खुबसूरत फूल..........
जटरोपा का खुबसूरत फूल! |
जटरोपा का खुबसूरत फूल!
आज मैंने अपने चाइना रोज़ का नया नाम जाना
गुडहल (shoe flower)
गुडहल को जबाकुसुम भी कहते हैं . अंग्रेजी में इसे .........
|
चाइना रोज़ |
मुंह में छाला हो गया है तो , इसकी तीन चार पत्तियों को चबाकर मुंह की लार थूक दें या फिर निगल भी सकते हैं . यह पेट के लिए भी अच्छा है . अल्सर या colitis होने पर इसकी चार -पांच पत्तियों को पीसकर शरबत बनाकर पीयें . यह घावों को भरने में भी मददगार है और विष को भी दूर करता है .
अनीमिया में इसके फूल व पत्तों को सुखाकर पावडर भी ले सकते हैं . इसके फूलों में बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर मसलकर कांच के बर्तन में रख दें . कुछ दिन धुप दिखा दें . इस गुडहल के गुलकंद का प्रतिदिन सेवन करने से ताकत मिलती है . गर्मी में इसका शर्बत पीयें . खांसी हो या खांसी के कारण कमजोरी हो तो इसकी 5-10 ग्राम जड़ को 400 gm पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं और पीयें .
इस
ब्लाग के लिंक पर चटकाएं
No comments:
Post a Comment