मैंने यह सूट का कपड़ा बहुत महँगा खरीदा था इसे मैंने ऎसे सिला कि यह सर्दियों मैं और गर्मियों मैं भी पहना जां सके ..यह किस्सा मैं किसी और पोस्ट मैं बताऊंगी
![]() | ||
मैंने सोचा रेमंड शूटिंग के इस महँगे कपड़े के साथ एक मैचिंग सूट(सलवार-कमीज) बनाया जाय. |
और मचिंग पर्स भी
![]() |
रेमंड शूटिंग |
![]() | ||
फिर क्या था ? मैंने अपने महँगे लिबर्टी के लैदर के बैग को जो कि बहुत पुराना हो गाया था ... | उधेड़ दिया |
![]() | ||
क्लोज़-अप
और उस पर सलवार वाला का कपड़ा मढ़ दिया और हो गया सुंदर मचिंग पर्स तैयार |
![]() |
क्लोज़-अप |
क्लोज़-अप |
अब लोग मुझे पूछते हैं कि ऎसा सूट तो कहीं नही मिलता जो कि ड्रेस के साथ मैच करे!
जी हाँ इसके लिए आपको जरा मेहनत जरूर करनी पड़ेगी
कृपया प्रतिक्रिया दें
शबा खैर!
No comments:
Post a Comment